Ministry of Power Home होम
अ अ+ अ- Facebook Twitter Instagram Skip to main content
  • English
  • हिन्दी

Search form

होम
  • हमारे बारे में
    • जिम्मेदारियां
    • मंत्रालय की संरचना
    • मंत्रालय के संगठनात्मक सेटअप
    • एमओपी के तहत संगठन
    • विद्युत मंत्रालय में इकाई-वार कार्य का आबंटन
    • प्रस्तुत करने का चैनल
  • सूचना का अधिकार
    • आरटीआई अधिनियम के बारे में
    • अग्रसक्रिय प्रकटन
    • जन सूचना अधिकारी
    • अपलोड आरटीआई ऑनलाईन
    • सीपीआईओ / प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों हेतु आरटीआई
  • निविदायें
  • शिकायत
  • संपर्क करें
    • कार्यालय / अनुभाग के प्रमुख
    • माननीय विद्युत मंत्री
    • मंत्रालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी
    • कार्यालय / अनुभाग के प्रमुख
    • मंत्रालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी
    • संबद्ध कार्यालय/स्वायत्त निकाय/सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम/अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान इत्यादि
    • लिंक अधिकारी की व्यवस्था
    • नोडल अधिकारी (वेबसाइट)
  • स्क्रीन रीडर
Azadi ke Amrit Mahotsav Swach Bharat Abhiyan G20
  • अधिनियम और नियम
    • विद्युत् अधिनियम, 2003
    • ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001
    • डीवीसी अधिनियम 1948
  • उत्पादन
    • अवलोकन
    • भारतीय-विद्युत-परिदृश्य
    • उत्पादन क्षमता
    • क्षमता संवर्धन कार्यक्रम - 12 वीं पंचवर्षीय योजना और उससे आगे
    • उत्पादन रिपोर्ट
    • पर्यावरण की सुरक्षा
    • अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट
    • नवीकरण और आधुनिकीकरण
  • पारेषण
    • पारेषण अवलोकन
    • मेजर ग्रिड सबस्टेशन का पावर ग्रिड
    • लक्ष्य
    • राष्ट्रीय विद्युत् योजना
    • केंद्रीय और राज्य पारेषण यूटिलिटियां
    • पारेषण क्षेत्र में निजी भागीदारी
    • पारेषण संबंधी अधिकार-प्राप्त समिति
    • भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित ट्रांसमिशन योजनाएं
    • पावरग्रिड और विद्युत मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
    • हरित ऊर्जा गलियारा
    • महत्वपूर्ण आदेश/दिशा-निर्देश/अधिसूचनाएं/रिपोर्टें
    • 500 गीगावाट गैर जीवाश्म ईंधन लक्ष्य
  • वितरण
    • इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस)
    • राष्ट्रीय विद्युत फंड
    • राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन (एनएसजीएम)
    • विद्युत मंत्रालय और पीएफसी के बीच समझौता ज्ञापन
    • डीडीयूजीजेवाई
    • सौभाग्य
  • संशोधित वितरण योजना
    • अवलोकन
    • दिशानिर्देश
    • कार्यालय ज्ञापन
    • राज्य विद्दुत युटीलीटियों की छठी एकीकृत रेटिंग
    • राज्य बिजली कम्पनियों की प्रदर्शन रिपोर्ट
    • उदय
  • ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा पार गमन
    • अवलोकन
    • 2001 ऊर्जा संरक्षण अधिनियम के तहत नियम / विनियम
    • विद्युत् वाहन
  • अनुसंधान और प्रशिक्षण
    • प्रशिक्षण
    • प्रशिक्षण संस्थान
    • अनुसंधान और विकास
    • अनुसन्धान संस्थान
  • पोर्टल/डैशबोर्ड
    • नेशनल पावर पोर्टल
    • विद्युत प्रवाह
    • उदय डैशबोर्ड
    • उजाला
    • दीप ई - बिडिंग
    • तरंग
    • सौभाग्य डैशबोर्ड
    • समर्थ पोर्टल
  • ऊर्जा पारगमन समूह
    • G20 के बारे में
    • अध्ययन

पारेषण

  • पारेषण अवलोकन
  • मेजर ग्रिड सबस्टेशन का पावर ग्रिड
  • लक्ष्य
  • राष्ट्रीय विद्युत् योजना
  • केंद्रीय और राज्य पारेषण यूटिलिटियां
    • केंद्रीय पारेषण यूटिलिटी (सीटीयू)
    • राज्य पारेषण यूटिलिटीज़ (एसटीयू)
  • पारेषण क्षेत्र में निजी भागीदारी
    • मानक बोली दस्तावेज़ (एसबीडी)
    • टी.बी.सी.बी दिशानिर्देश
  • पारेषण संबंधी अधिकार-प्राप्त समिति
  • भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित ट्रांसमिशन योजनाएं
  • पावरग्रिड और विद्युत मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
  • हरित ऊर्जा गलियारा
  • महत्वपूर्ण आदेश/दिशा-निर्देश/अधिसूचनाएं/रिपोर्टें
  • 500 गीगावाट गैर जीवाश्म ईंधन लक्ष्य
Home » Content » लक्ष्य

लक्ष्य

 

वर्ष

लक्ष्य 

2024
  • ट्रांसमिशन टॉवर प्रबंधन के लिए एक स्थानिक निर्णय समर्थन प्रणाली बनाने के लिए इसरो के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें ट्रांसमिशन गलियारों के साथ वनस्पति निगरानी के साथ-साथ आपदा विश्लेषण के लिए एक भू-स्थानिक डैशबोर्ड और उपकरण शामिल हैं।
  • IIT कानपुर के सहयोग से विकसित किए गए सबस्टेशन निरीक्षण रोबोट का क्षेत्र परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
2023

i. अक्टूबर 2023 में "मैसर्स अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित अंतरक्षेत्रीय संपर्क: 765 केवी डी/सी, वरोरा - वारंगल (नई) पारेषण लाइन (665 सीकेएम) के आरंभ होने के साथ अंतरक्षेत्रीय क्षमता 4200 मेगावाट तक बढ़ गई है। यह अब 1,16,540 मेगावाट है।
ii. निम्नलिखित महत्वपूर्ण ईएचवी लाइनें आरंभ हो चुकी हैं:

क. मेसर्स स्टरलाइट द्वारा कार्यान्वित 765 केवी डी/सी, लाकाडिया-वडोदरा पारेषण लाइन (670 सीकेएम) , जनवरी 2023 में आरंभ की गई।
ख. मेसर्स अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित 765 केवी डी/सी, हैदराबाद-कुरनूल पारेषण लाइन (335 सीकेएम) जुलाई 2023 में आरंभ की गई।
ग. मेसर्स अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा 765 केवी डी/सी, वारंगल (नया)-हैदराबाद पारेषण लाइन (268 सीकेएम) सितंबर 2023 में कार्यान्वित की गई।
घ. पीजीसीआईएल द्वारा कार्यान्वित 400 केवी, 2xडी/सी, बीकानेर-II पीएस-खेतड़ी लाइन (1102 सीकेएम) , जून 2023 में आरंभ की गई।
ङ. मेसर्स अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा 400 केवी डी/सी, वारंगल (नया)-चिलकलुरिपेटा पारेषण लाइन (392 सीकेएम) सितंबर 2023 में कार्यान्वित की गई।
च. मेसर्स रीन्यू ट्रांसमिशन वेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 400 केवी डी/सी, कोप्पल पीएस- नरेंद्र (नई) पारेषण लाइन (276 सीकेएम) अक्टूबर 2023 में कार्यान्वित की गई।
छ. दिसंबर'2023 में उत्तर पूर्व/उत्तरी पश्चिमी इंटरकनेक्टर-I परियोजना के भाग ग के अंतर्गत 400 केवी डी/सी लोअर सुभानसिरी-बिश्वनाथ चरियाली लाइन -II (371 सीकेएम)।

आर्थिक मामलों संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने लद्दाख में 13 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए "ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) चरण-II - अंतर-राज्य पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस)" परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को वित्त वर्ष 2029-30 तक स्थापित करने का लक्ष्य है जिसकी कुल अनुमानित लागत 20,773.70 करोड़ रूपये होगी और परियोजना के लिए परियोजना लागत का 40% अर्थात् 8,309.48 करोड़ रूपये की दर से केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) दी जाएगी। इस परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में पावरग्रिड को कार्यभार सौंपा गया है।

2021
  • पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (पीजीआईएनवीआईटी): सीपीएसई द्वारा प्रायोजित पहला आमंत्रण और पावरग्रिड द्वारा सफलतापूर्वक शुरू किए गए 7,734.99 करोड़ रूपये के किसी भी इनविट/आरईआईटी द्वारा सबसे बड़ा सार्वजनिक प्रस्ताव।
  • ±800 केवी रायगढ़-पुगलुर एचवीडीसी पारेषण लाइन का बाइपोल-I (3000 मेगावाट) चालू किया गया।
  • भारत में पहली बार, वोल्टेज स्रोत कनवर्टर (वीएससी) प्रौद्योगिकी: ±320kV वीएससी आधारित एचवीडीसी टर्मिनलों का मोनोपोल 1 और 2 और संबंधित ± 320 केवी एचवीडीसी पुगलूर - उत्तर त्रिशूर पारेषण लाइन।
  • रायगढ़ और पुगलूर स्टेशन एचवीडीसी टर्मिनल पोल-II मार्च, 2021 में चालू हुआ। 
  • 765 केवी डी/सी विंध्याचल-वाराणसी अंतर-क्षेत्रीय लाइन जुलाई, 2021 में चालू हुई। 
2020
  • फरवरी'2020 में माननीय विद्युत राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) द्वारा 11 आरईएमसी राष्ट्र को समर्पित किए गए।
  • जीईसी-I से जुड़ी पारेषण प्रणाली मार्च'2020 तक पूरी हो गई है।
  • सौर अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ी पारेषण प्रणाली को जून'2020 तक पूरा कर लिया गया है।
  • 765 केवी डी/सी चिलकालूरिपेटा-कडप्पा लाइन जनवरी, 2020 में चालू हुई। 
  • 765 केवी डी/सी वेमागिरी-चिलकालूरिपेटा लाइन जनवरी, 2020 में चालू हुई। 
  • चांपा और कुरुक्षेत्र एचवीडीसी स्टेशन का पोल 4 मार्च, 2020 में चालू हुआ। 
  • 800 केवी एचवीडीसी रायगढ़ (एचवीडीसी स्‍टेशन) - पुगलूर (एचवीडीसी स्‍टेशन) बाइपोल लिंक (3531 सीकेएम) सितंबर 2020 में चालू किया गया है। 
  • रायगढ़ और पुगलूर स्टेशन एचवीडीसी टर्मिनल (पोल-I) सितंबर, 2020 में चार्ज किया गया
2019
  • पावरग्रिड को अक्टूबर'2019 में महारत्न सीपीएसयू घोषित किया गया।
  • श्रीनगर-लेह पारेषण प्रणाली (एसएलटीएस) जनवरी'2019 में चालू किया गया।
  • चंपा और कुरुक्षेत्र एचवीडीसी स्टेशन का पोल 3 नवंबर, 2019 में चालू हुआ

2018

  • 765 जबलपुर-उरई-अलीगढ़ डी/सी आईआर सिस्टम मार्च 2018 में चालू किया गया। 
  • विद्युत के आयात/निर्यात (सीमापार) के लिए दिशानिर्देश दिसंबर'2018 में जारी किए गए। 

2017

  • 765 केवी डी/सी निजामाबाद-हैदराबाद जुलाई'2017 में चालू किया गया।
  • + 800 केवी चंपा-कुरुक्षेत्र एचवीडीसी बाइपोल-I, सितंबर’2017 में चालू किया गया।
  • + 800kV अलीपुरद्वार-आगरा एचवीडीसी बाइपोल, सितंबर'2017 में चालू किया गया।

2016

एनईआर सीधे एनआर से जुड़ा है। एनईआर से एनआर/डब्ल्यूआर तक विद्युत के वितरण के लिए एनईआर में बिश्वनाथ चरियाली से एनआर में आगरा तक सबसे लंबी 6000 मेगावाट एचवीडीसी लाइन (± 800 केवी)

2014

दक्षिणी ग्रिड दिसंबर, 2014 में एस/सी 765 केवी रायचूर- सोलापुर लाइन के माध्यम से शेष अखिल भारतीय ग्रिड के साथ तुल्‍यकालिक रूप से जुड़ा। 

2013 दक्षिणी ग्रिड दिसंबर, 2014 में एस/सी 765 केवी रायचूर- सोलापुर लाइन के माध्यम से शेष अखिल भारतीय ग्रिड के साथ तुल्‍यकालिक रूप से जुड़ा। 

2011

पूरे देश में पारेषण शुल्क और हानि को साझा करने के लिए प्वाइंट-ऑफ-कनेक्शन (पीओसी) आधारित पद्धति का कार्यान्वयन।

2010

पोसोको की अधिसूचना - आरएलडीसी और एनएलडीसी के प्रचालन के लिए एक अलग इकाई के रूप में। 

2007

  • एनआर भी 400 केवी स्तर पर संचालित के माध्यम से डब्ल्यूआर के साथ तुल्यकालिक रूप से जुड़ा हुआ है (एनआर-ईआर के अंतर कनेक्शन के अलावा) तुल्यकालिक रूप से आगरा-ग्वालियर 765 केवी एस/सी लाइन है।
  • सीपत सब-स्टेशन का 765 केवी प्रचालन। 
  • 765 केवी पारेषण लाइन का 765 केवी प्रचालन। 

2006

ईआर-एनईआर-डब्ल्यूआर प्रणाली के साथ एनआर के तुल्यकालिक अंतर-कनेक्शन से नई निर्माण हुआ (मुजफ्फरपुर-गोरखपुर 400 केवी डी/सी लाइन के शुरू होने के साथ, उत्तरी क्षेत्र की इस प्रणाली से जुड़ गया है जिससे एनआर-डब्ल्यूआर, ईआर-एनईआर एक उच्च प्रणाली बनाना।

2004

पारेषण में ओपन एक्सेस

2003 

  • विद्युत अधिनियम 2003
  • विद्युत बाजार के प्रचालन के लिए अवसंरचना का निर्माण करते हुए सभी पांच विद्युत क्षेत्रों में वास्तविक समय निपटान तंत्र के साथ एबीटी लागू किया गया।
  • पश्चिमी क्षेत्र 400 केवी राउरकेला-रायपुर डी/सी लाइन के माध्यम से ईआर-एनईआर प्रणाली से तुल्‍यकालिक किया गया था और इस प्रकार ईआर-एनईआर-डब्ल्यूआर से युक्त मध्य भारत प्रणाली थोक अंतर-क्षेत्रीय एचवीडीसी पारेषण प्रणाली (तालचेर- कोलार एचवीडीसी) के प्रचालन में आई। लिंक- 2000 मेगावाट)
 

1999

पारेषण योजना अखिल भारतीय प्रणाली की ओर फिर से उन्मुख

2000

765 केवी पारेषण लाइन का परिचय (शुरुआत में 400 केवी पर चार्ज किया गया)

1990

एचवीडीसी द्वि-पोल लाइन का परिचय

1992

पूर्वी क्षेत्र और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र बीरपारा-सलकाती 220 केवी डी/सी पारेषण लाइन के माध्यम से एक साथ जुड़े हुए थे।

1980-88

केंद्रीय क्षेत्र के उत्पादन के साथ संबद्ध पारेषण प्रणाली के रूप में क्षेत्रीय ग्रिड प्रणालियों का विकास

1989

एचवीडीसी बैक-टू-बैक प्रणाली का विकास

1977

400 केवी वोल्टेज स्तर का परिचय

1965-73

क्षेत्रीय ग्रिड सिस्टम बनाने के लिए राज्य ग्रिड का अंतर्संयोजन

1964

क्षेत्रीय स्तर पर ग्रिड के एकीकृत प्रचालन के लिए क्षेत्रीय विद्युत बोर्डों का गठन

1950-60

राज्य ग्रिड का विकास और 220 केवी वोल्टेज स्तर की शुरूआत

1948

विद्युत (आपूर्ति) अधिनियम- 1948। अधिनियम में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) और राज्य विद्युत बोर्डों की स्थापना का प्रावधान है

 

Page Updated On: 03/09/2024
  • नियम एवं शर्तें
  • वेब सूचना प्रबंधक
  • नागरिक अधिकार
  • कॉपीराइट नीति
  • इंट्रानेट
  • वेबसाइट नीतियां
  • फीडबैक
  • साइटमैप
  • सहायता
  • सम्बंधित लिंक्स

STQC Certification Badge

विषयवस्तु का स्वामित्व, अनुसरण तथा उसका अद्यतन विदयुत मंत्रालय, भारत सरकार, श्रम शक्ति भवन, रफी मार्ग, नई दिल्ली -1 द्वारा किया जाता है।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा होस्ट की गई साईट |

अंतिम अद्यतन : 21 May 2025