सीपीआरआई

केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई)

CPRI
अतिरिक्त ब्योरे के लिए कृपया साईट https://cpri.res.in सर्फ करें।

 
केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई), भारत सरकार द्वारा बेंगलूर में 1960 में स्थापित किया गया। सीपीआरआई विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के संरक्षण में एक स्वायत्त सोसाइटी है। संस्थान में कई अनुसंधान और परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं जो विभिन्न विशिष्ट क्षेत्रों में कार्यनिरत हैं। संस्थान का मुख्यालय बेंगलूर में स्थित है और इसके एकक भोपाल, हैदराबाद, नागपुर, नोएडा एवं कोलकता में स्थित हैं।  नासिक और रायपुर में भी इकाइयां स्थापित की जा रही हैं।
 
सीपीआरआई  की गतिविधियाँ
  • वैद्युत शक्ति इंजीनियरी में अनुप्रयुक्त अनुसंधान 
  • वैद्युत उपकरण का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण 
  • वैद्युत उपयोगिताओं एवं उद्योग के लिए परामर्श एवं क्षेत्र परीक्षण सेवाएँ  
  • तृतीय पार्टी निरीक्षण एवं विक्रेता विश्लेषण  
  • उपयोगिताओं एवं उद्योगों के लिए अनुकूलित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन
 
संस्थान का मुख्यालय बंगलौर में है और इसकी इकाइयाँ भोपाल, हैदराबाद, नागपुर, नोएडा, कोलकाता और गुवाहाटी में स्थित हैं। भोपाल यूनिट में ट्रांसफॉर्मर और स्विचगियर के परीक्षण के लिए विशेष सुविधाएं हैं। हैदराबाद की इकाई अल्ट्रा हाई वोल्टेज अनुसंधान और मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करती है, जबकि नागपुर की इकाई थर्मल पावर क्षेत्र के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए परामर्श प्रदान करती है। नोएडा स्थित इकाई में निम्न और मध्यम वोल्टेज उपकरणों के परीक्षण की सुविधा है और उत्तरी क्षेत्र की आवश्यकता को पूरा करती है। कोलकाता और गुवाहाटी की इकाइयों में ट्रांसफार्मर तेल के परीक्षण की सुविधा है।
 
प्रत्यायन 
 
  • सीपीआरआईको आईएसओ / आईईसी  17065 के अनुसार उत्पाद प्रमाणन करने के लिए एनएबीसीबी द्वारा मान्यता प्राप्त है।एनएबीसीबी, क्यूसीआई, भारतअंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (आई ए एफ), अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (आईएलएसी) और एशिया पैसिफ़िक प्रत्यायन सहयोग (एपीएसी) का सदस्य है और साथ ही उत्पाद प्रमाणन के लिए अपने MRAs का हस्ताक्षरकर्ता है।
  • आईएसओ/आईईसी  17025 :   2005  परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशालाओं का राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) द्वारा प्रत्यायित – अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोजन (आईएलएसी) तथा एशिया पेसिफिक प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोजन (एपीएलएसी) जैसे अंतर्राष्ट्रीय निकायों को अनुमार्गणीय 
  • भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)
  • अनुसंधान एवं परामर्श क्रियाकलापों के लिए आईएसओ 9001 प्रमाणीकरण 
 
प्रत्यय पत्र
  • लघु परिपथ परीक्षण संपर्क (एसटीएल) का सदस्य
  • डीएलएमएस  यूए का निगमित सदस्य  (डिवाइस लैंगवेज मेसेज स्पेसिफिकेशन यूज़र एसोसिएशन) एवं यूसीए  आईयूजी (युटिलिटी कम्यूनिकेशन आर्किटेक्चर इंटरनेशनल यूज़र ग्रुप)
  • परिणामित्रों पर ब्राज़ील ऊर्जा लेबलन कार्यक्रम के लिए तृतीय पार्टी परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में इनमेट्रो, ब्राज़ील द्वारा अनुमोदित 
  • इलेक्ट्रिसिटी वाटर एथारिटी (ई डब्ल्यू ए) द्वारा अनुमोदित, बहरैन राज्य – स्वतंत्र परीक्षण एवं प्रमाणीकरण निकाय के रूप में विद्युत वितरण निदेशालय (ईडीडी)
  • एलवी उपकरणों के परीक्षण के लिए अंडरराइटर की प्रयोगशालाओं (यूएल) के साथ सहयोग
  • TUV रीनलैंड इंडिया प्रा. के साथ एसोसिएशन। लिमिटेड परीक्षण और प्रमाणन के लिए
 
अनुसंधान एवं विकास 
सीपीआरआई विद्युत क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास के लिए अनुप्रयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देता है । अद्यतन संविरचना के साथ सीपीआरआई उपभोक्ताओं को सस्ती लागत पर विश्वसनीय, निरंतर, सुरक्षित और गुणवत्ता बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत उपयोगिताओं को सहायता देने के प्रयास में वैद्युत शक्ति जनन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में अनुसंधान व विकास संपन्न कर रहा है। अनुसंधान व विकास संस्थाओं, उद्योग और अकादमियों के बीच सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने के उद्देश्य से सहयोगात्मक एवं उन्नत अनुसंधान केंद्र (सीकार) की स्थापना की गई है। सीपीआरआई की विभिन्न अनुसंधान एवं विकास योजनाएँ हैं: 
  • आंतरिक अनु व वि (आईएचआरडी)
  • विद्युत पर अनुसंधान योजनाएँ (आरएसओपी)
  • राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत अनुसंधान परियोजना (एनपीपी)
  • सीपीआरआई मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के तहत उच्चतर आविष्कार योजना (यूएवाई) और अनुसंधान नव प्रवर्तन प्रौद्योगिकी को प्रभवान  (इमप्रिन्ट) का समन्वय और मानीटरन भी करता है, जहाँ विद्युत मंत्रालय एक पणधारी है । 
 
परीक्षण और मूल्यांकन:
सीपीआरआई ने एक छत के नीचे  जनन , पारेषण तथा वितरण को शामिल करते हुए विद्युत क्षेत्र द्वारा सभी  आवश्यक सेवाओं को पूरा करने की सुविज्ञता  विकसित की है । सीपीआरआई 800 किवो / 1200 किवो प्रणाली  में ईएचवी / यूएचवी उपकरणों के मूल्यांकन के लिए अद्वितीय सुविधाओं से लैस है । निम्न के लिए परीक्षण सुविधाओं का सृजन किया गया है :
 
  • परिणामित्र / स्विचगियर का उच्च शक्ति लघु परिपथ परीक्षण
  • पारेषण लाइन टॉवर और सहायक उपकरण, कंपन अध्ययन 
  • विद्युत केबिल, संधारित्र 
  • सीआरजीओ, परिणामित्र तेल सहित सामग्री अभिलक्षणन  
  • विद्युतरोधन तथा तड़ित निरोधक
  • रिले, ऊर्जा मीटर तथा स्मार्ट मीटर, फेजर मापन यूनिट  
  • प्रशीतित्र तथा वातानुकूलक 
  • एल ई डी लैंप, सौर पी वी लालटेन तथा घरेलू प्रकाश व्यवस्था प्रणाली, सौर पी वी  मॉड्यूल, ग्रिड बद्ध एसपीवी प्रतीपक, सौर पंप, प्रेरण मोटर
  • आरटीयू के लिए सुरक्षा अनुरूपता परीक्षण सुविधाएँ  
 
संस्थान में विद्युत उपस्कर के लिए भूकंप अर्हता,  विद्युत प्रणाली अध्ययन के लिए वास्तविक काल अंकीय अनुकार तथा विद्युत प्रणाली स्वचालन के लिए संचार प्रोटोकॉल के लिए सुविज्ञता है।
 
परामर्श सेवाएँ :
 
सीपीआरआई निम्नलिखित क्षेत्रों में परामर्श प्रदान करता है:
  • एच वी उप केंद्र तथा विद्युत संयंत्र वैद्युत उपकरण का निदान तथा स्थिति मानीटरन, परिणामित्र तेल का स्थल परीक्षण । 
  • विद्युत प्रणाली अध्ययन, विद्युत प्रणाली नियंत्रण के वास्तविक काल अनुकार, संरक्षण परीक्षण – जनन केंद्र तथा उपकेंद्र, नवीकरणों का ग्रिड एकीकरण – पवन तथा सौर , विद्युत गुणत्ता अध्ययन – हार्मोनिक फिल्टर अभिकल्प, संरक्षण समन्वय अध्ययन / उपस्कर विन्यास आकलन। 
  • ताप एवं जल शक्ति संयंत्रों का शेष  आयु  निर्धारण  एवं नवीयन व आधुनिकीकरण , औद्योगिक तथा संयंत्र घटकों की विफलता विश्लेषण, कोयला मिलों तथा शीतलन टावरों का निष्पादन निर्धारण , अति तापक तथा पुंन: तापक ट्यूबों में  स्वस्थाने ऑक्साइड पपडी मापन, ताप शक्ति केंद्र उपकरण का अविनाशी मूल्यांकन,बॉयलरों के जल भित्ती ट्यूबों का संक्षारण मापन ।
  • ऊर्जा दक्षता सेवाएँ जैसे, ताप शक्ति केंद्रों का ऊर्जा अंकेक्षण,  ईंधन परीक्षण, ताप शक्ति केंद्रों के लिए संयंत्र इष्टतमीकरण में प्रशिक्षण सेवाएँ ।
  • विद्युत प्रणाली स्वचालन / वितरण स्वचालन, स्मार्ट ग्रिड
  • प्रदूषण प्रतिचित्रण
  • संस्थान उपयोगिताओं के लिए तृतीय पार्टी निरीक्षण सेवाएँ और विक्रेता आकलन प्रदान करता है। सीपीआरआई भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों के लिए भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
 
प्रशिक्षण :
सी पी आर आई तकनीकी कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से आतंरिक अनुसंधान द्वारा अपनाए ज्ञान के प्रसार में सबसे आगे रहा है । ये प्रशिक्षण माड्यूल विद्युत क्षेत्र उपयोगिताओं की विशिष्ट आवश्यकताओं को व्यापक रूप से पूरा करने के लिए अभिकल्पित है ।
 
विदेशी ग्राहकों के लिए सेवाएँ :
सीपीआरआई  यूएई, ओमान, सऊदी अरब, कतर, लेबनान, केन्या, नेपाल,  भूटान,  बांग्लादेश,  म्यान्मार,  थाईलैण्ड,  मलेशिया,  इंडोनेशिया,  श्रीलंका, कोरिया, जापान,  यूके,संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इज़राइल आदि जैसे  विदेशी देशों की वैद्युत उपकरण परीक्षण आवश्यकताओं को पूरा  करता रहा है। 
विदेशी देशों की उपयोगिताओं और उद्योगों द्वारा प्रमाणन के अलावा, परामर्श और प्रशिक्षण सेवाओं का भी उपयोग किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया सीपीआरआई की वेबसाइट  : https://cpri.res.in  देखें