वेबसाइट नीतियां

निजता नीति

एक सामान्य नियम के रूप में, जब आप साइट पर कार्य करते हैं, यह साइट आपके बारे में व्यक्तिगत सूचना एकत्र नहीं करती है। आप व्यक्तिगत सूचना दिए बिना सामान्य रूप से इस साइट पर कार्य कर सकते हैं। जब तक आप ऐसी सूचना उपलब्ध कराने का विकल्प नहीं चुनते हैं। चुनी गई कोई भी व्यक्तिगत सूचना केवल उक्त प्रयोजन के लिए उपयोग की जाएगी और किसी अन्य विभागीय संगठन (सार्वजनिक / निजी) के साथ साझा नहीं की जाएगी।

इस साइट में गैर-सरकारी साइट शामिल हो सकती हैं, जिनकी डाटा सुरक्षा और निजता कार्य हमसे भिन्न हो सकते हैं। हम विषय-वस्तु के और इन अन्य वेबसाइटों में निजता कार्य के लिए उत्तरदायी नहीं हैं और आपको इन साइटों के निजता नोटिसों पर परामर्श करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

 

स्वत्व त्याग

इस वेबसाइट की विषय-वस्तु प्रबंधक (नोडल अधिकारी), विद्युत मंत्रालय द्वारा संकलित की गई है और इस वेबसाइट को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा प्रचालित की जाती है।

यद्यपि इस वेबसाइट पर विषय-वस्तु को सही एवं अद्यतन रखने हेतु सभी प्रयास किए गए हैं। तथापि, इसे विधि कथन नहीं मान लिया जाना चाहिए अथवा किसी वैधानिक प्रयोजन हेतु उपयोग किया जाना चाहिए।

यदि आप हमें व्यक्तिगत जानकारी भेजते हैं
वेबसाइट कभी भी जानकारी एकत्र नहीं करती है या वाणिज्यिक विपणन के लिए व्यक्तिगत प्रोफाइल नहीं बनाती है। यह किसी भी आने वाले प्रश्नों या टिप्पणियों के लिए एक स्थानीय प्रतिक्रिया के लिए एक ई-मेल पता प्रदान करता है।

 

हाइपरलिंक नीति

बाहरी वेबसाइट/पोर्टल का लिंक
इस वेबसाइट में कई जगह आपको अन्यप वेबसाइटों/पोर्टलों के भी लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। इस वेबसाइट में लिंक की गई वेबसाइटों की विश्वससनीयता के लिए मंत्रालय जिम्मेमदार नहीं है और यह जरूरी नहीं कि उसमें व्य।क्त विचारों से सहमति हो। केवल लिंक या उनकी सूची की उपस्थिति मात्र से किसी प्रकार की स्वीकारोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय सक्रिय रहेंगे और हमारा इन लिंक पृष्ठों की उपलब्ध ता पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा।
 
अन्यी वेबसाइटों/पोर्टलों द्वारा विद्युत मंत्रालय की वेबसाइट से लिंक
इस साइट पर किसी वेबसाइट/पोर्टल से कोई हाइपरलिंक लेने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसकी अनुमति लेने के लिए स्टेरकहोल्डइर को पृष्ठोंप को जहां से लिंक किया गया है और हाइपरलिंक की उचित भाषा की विषय-वस्तुल की प्रकृति को दर्शाना होगा।