ऊर्जा सहयोग (विद्युत) के लिए सार्क फ्रेमवर्क समझौता

ऊर्जा सहयोग (विद्युत) के लिए सार्क फ्रेमवर्क समझौता Saarc framework agreement
दिनांक 26-27 नवंबर, 2014 को नेपाल में आयोजित 18वें सार्क सम्मेलन में दिनांक 27.11.2014  को भारत सहित सार्क के सभी सदस्य राज्यों द्वारा "ऊर्जा सहयोग (विद्युत) के लिए सार्क फ्रेमवर्क समझौते" पर हस्ताक्षर किए गए थे। फ्रेमवर्क समझौते के उद्देश्य नीचे दिए गए हैं:
 
i. यह समझौता सार्क क्षेत्र में क्षेत्रीय ग्रिड के एकीकृत प्रचालन और सीमा पार व्यापार की सुविधा प्रदान करेगा।
ii. यह समझौता संबंधित सदस्य राज्यों के कानूनों, नियमों और विनियमों के अधीन स्वैच्छिक आधार पर सदस्य राज्यों के बीच विद्युत के सीमा पार व्यापार को सक्षम करेगा। सीमा पार विद्युत व्यापार एक नंबर राज्य की अतिरिक्त विद्युत को दूसरे राज्य (राज्यों) को छोटी से लंबी अवधि की समय सीमा में सुविधा प्रदान करेगा।