हरित ऊर्जा कोरिडोर-2 के अंतर्गत पारेषण निर्माण कार्य
उपर्युक्त में से, सौर क्षमता के लक्ष्यों में निम्नलिखित शामिल है
- 21 राज्यों में 34 सौर ऊर्जा पार्कों के माध्यम से 20 गीगावाट
- छत के सौर पीवी के माध्यम से
- वितरित सौर उत्पादन के माध्यम से 40 गीगावाट
इक्कीस (21) राज्यों में सौर ऊर्जा पार्कों के ग्रिड समेकन की योजना तैयार करने के लिए अंतरा-राज्य एवं अंतर्राज्जीय प्रणाली के माध्यम से लगभग 20,000 मेगावाट के निर्वातन के लिए एक विस्तृत पारेषण योजना तैयार की गई थी। विद्युत मंत्रालय ने दिनांक 08.01.2015 के पत्र संख्या 11/64/2014-पीजी के द्वारा अनंतपुर (1500 मेगावाट), पावागडा (2000 मेगावाट), रीवा (750 मेगावाट), भादला-3 (500 मेगावाट), भादला-4 (250 मेगावाट), एसएल (750 मेगावाट), बसंतकंठा (700 मेगावाट) एवं फतेहगढ़ (1000 मेगावाट) जैसे सौर पार्कों के लिए पारेषण योजनाओं से संबद्ध निर्माण कार्य सौंपा गया जिसको पावरग्रिड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। पावरग्रिड को सौंपे गए सभी 7 सौर पार्कों के लिए पारेषण प्रणाली शुरू हो गई है।