बिजली की खरीद के लिए बोली दिशानिर्देश और बोली दस्तावेज

1. अनुषंगी सेवाओं के साथ उत्पादन, पारेषण एवं वितरण परिसंपत्तियों के हिस्से के रूप में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की खरीद और उपयोग के लिए दिशानिर्देश दिनांक 10.03.2022
2

(I) टैरिफ आधारित बोली प्रक्रिया के माध्यम से वितरण अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा विद्युत की अल्पावधि (अर्थात एक दिन से अधिक से लेकर एक वर्ष की अवधि) खरीद के लिए के लिए दिशानिर्देशदिनांक 30.03.2016

(II)  टैरिफ आधारित बोली प्रक्रिया के माध्यम से वितरण अनुज्ञप्तिधारियोंद्वारा विद्युत की अल्पावधि (अर्थात एक दिन से अधिक से लेकर एक वर्ष की अवधि) खरीद के लिए के लिए दिशानिर्देशमें पहला संशोधन दिनांक 30.12.2016

(III) टैरिफ आधारित बोली प्रक्रिया के माध्यम से वितरण अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा विद्युत की अल्पावधि (अर्थात एक दिन से अधिक से लेकर एक वर्ष की अवधि) खरीद के लिए के लिए दिशानिर्देशमें दूसरा संशोधन दिनांक 21.02.2022

3

(I) डीबीएफओओ आधार पर स्थापित ताप विद्युत स्टेशनो से विद्युत की दीर्घकालिक खरीद के लिए दिनांक 05.03.2019 को जारी मॉडल बोली दस्तावेज (अर्थात मॉडल आरएफक्यू, मॉडल आरएफपी और मॉडल पीपीए)

(II) डिजाइन, निर्माण, वित्‍तपोषण, स्‍वामित्‍व और संचालन (डीबीएफओओ) आधार पर स्थापित ताप विद्युत केंद्रों से विद्युत की दीर्घकालिक खरीद और शक्ति नीति दिनांक 06.03.2019के खंड ख (I), ख (III) और ख (IV) के अंतर्गत कोयले का आबंटन सहित मॉडल बोली दस्तावेजों के अंतर्गत प्रावधान के अनुसारईंधन की प्राप्ति के लिए दिशानिर्देश

(III) डीबीएफओओ आधार पर स्थापित ताप विद्युत केंद्रों से विद्युत की दीर्घकालिक खरीद के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन दिनांक 11 जुलाई 2022

4

(I) एफओओ आधार पर स्थापित ताप विद्युत केंद्रों से विद्युत की मध्यावधि खरीद के लिएदिनांक29.01.2019 को जारी मॉडल बोली दस्तावेज (अर्थात मॉडल आरएफक्यू, मॉडल आरएफपी और मॉडल एपीपी)

(II) मध्यावधि के अंतर्गत विद्युत की खरीद के लिए मॉडल बोली दस्तावेजों में संशोधन दिनांक 12 जुलाई, 2019 एवं 3 अगस्त, 2021

(III) एफओओ आधार पर स्थापित ताप विद्युत केंद्रों से मध्यम अवधि के लिए विद्युत खरीद के लिए दिशानिर्देश दिनांक 30.01.2019

5

(I) शक्ति नीति के बीवी के अंतर्गत एफओओ आधार पर राज्यों के समूह के लिए मध्यम अवधि के सकल विद्युत की खरीद के लिए विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 63 के अंतर्गत दिशानिर्देशदिनांक 20 अक्टूबर, 2022

(II) राज्यों के समूह के लिए सकल विद्युत की खरीद के लिए बोली दिशानिर्देशों में पहला संशोधन दिनांक 19 दिसंबर,2022

(III) राज्यों के समूह के लिए सकल विद्युत की खरीद के लिए बोली दिशानिर्देशों में दूसरा संशोधन दिनांक12 मई 2023

6

(I) मध्यम अवधि के अंतर्गत विद्युत की खरीद के लिए 19 दिसंबर 2022 को जारी संशोधित मॉडल पीपीए

(II) मध्यम अवधि के अंतर्गत विद्युत की खरीद के लिए मॉडल पीपीए में संशोधन दिनांक 12 मई 2023

7 डीबीएफओटी आधार पर स्थापित थर्मल स्टेशनों से लंबी अवधि के अंतर्गत विद्युत की खरीद के लिए 20 सितंबर 2013 को जारी किए गए एमबीडी

a) मॉडल आरएफक्यू

b) मॉडल आरएफपी

c) आदर्श विद्युत क्रय करार का सिंहालोकन

d) डीबीएफओटी आधार पर स्थापित थर्मल स्टेशनों से लंबी अवधि के अंतर्गतविद्युतकी खरीद के लिए 21 सितंबर 2013 को जारी किए गए दिशानिर्देश

8 थर्मल स्टेशनों से दीर्घावधि और मध्यावधि (अर्थात मामला 1) के लिए विद्युत की खरीद हेतु दिनांक19.01.2005 को जारी किए गए दिशानिर्देश और एसबीडी (2010 तक किए गए संशोधनों सहित)