पारेषण एवं वितरण नेटवर्क के संबंध में पीएमआरपी-2004 के अंतर्गत मूल्‍य वृद्धि

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 17-18 नवंबर, 2004 को राज्‍य के दौरे के दौरान जम्‍मू एवं कश्‍मीर राज्‍य के लिए प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण  योजना - 2014  की घोषणा की गई थी। पीडीडी, जम्‍मू एवं कश्‍मीर के लिए पीएमआरपी-2004 के अंतर्गत्‍ शामिल पारेषण प्रणाली में जम्‍मू एवं कश्‍मीर के जम्‍मू एवं कश्‍मीर दोनों क्षेत्रों में राज्‍य में उत्‍पादित विद्युत के साथ-साथ आसपास के राज्‍यों से प्राप्‍त विद्युत के कुशल पारेषण में सुधार के लिए 220 केवी एवं 132 केवी लाइनों तथा संबद्ध सब-स्‍टेशनों का वि‍निर्माण, मौजूदा सब-स्‍टेशनों में बढ़ोतरी और मौजूदा लाइनों आदि का पुन संवहन शामिल था। 
 
पीएमआरपी-2004 के अंतर्गत शामिल पारेषण प्रणाली की मूल अनुमानित लागत लगभग 1351 करोड़ रूपये (जम्‍मू क्षेत्र के लिए 615 करोड़ रूपये और कश्‍मीर क्षेत्र के लिए 736 करोड़ रूपये) है जिसमें बाद में संशोधन करके 1545.56 करोड़ रूपये कर दिया गया। टी एवं डी परियोजनाओं के लिए 194.56 करोड़ रूपये (1545.56 करोड़ रूपये - 1351 करोड़ रूपये) की लागत संवर्धन को पीएमपीडी-2015 में शामिल कर दिया गया है और उसका 100 प्रतिशत निधियन विद्युत मंत्रालय के बजट शीर्ष से किया जाता है। दिनांक 31.03.2017 को विद्युत मंत्रालय द्वारा संस्वीकृति आदेश जारी किया गया था। कार्य का निष्पादन जम्मू एवं कश्मीर के विद्युत विकास विभाग (जेकेपीडीडी) द्वारा किया जा रहा है जबकि सीईए तकनीकी परामर्शदाता के रूप में कार्यरत है और कार्य की प्रगति की निगरानी कर रहा है।